
JEE Advanced 2024 : एफएक्यू जारी, टाई ब्रेक रूल व विदेशी छात्रों की पात्रता घोषित
देश की 23 आईआईटी की 17385 सीटों पर प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास की ओर से 26 मई को करवाई जाएगी। यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 तथा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा से संबंधित सभी एफएक्यू (फ्रीक्वेंटली आस्क क्यूशचन्स) के जवाब जारी कर दिए गए। 20 अप्रेल को जेईई मेन के जारी किए गए परिणामों के आधार पर चुने गए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित होंगे।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 9 जून को घोषित किया जाएगा।कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि गत वर्ष 1 लाख 89 हजार 744 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया। उनमें से 1 लाख 80 हजार 372 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी। एफएक्यू के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों को अपना संबंधित कैटेगिरी सर्टिफिकेट 1 अप्रेल 2024 के बाद का ही देना आवश्यक है। कैटेगिरी का सर्टिफिकेट नहीं होने की स्थिति विद्यार्थी डिक्लेरेशन देकर सामान्य श्रेणी में जा सकता है। शारीरिक विकलांगता श्रेणी के पात्र विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दोनों पेपर्स में एक-एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
विदेशी स्टूडेंट्स की योग्यता जारी
आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के पास ओसीआई या पीआईओ कार्ड 4.03.2021 के बाद का है, उन्हें विदेशी नागरिक माना जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स जिनकी 12वीं भारत या विदेश से है, उन्हें जेईई मेन देने की आवश्यकता नहीं है और वे जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये स्टूडेंट्स जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के रिजर्वेशन में नहीं गिने जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिन स्टूडेंट्स का ओसीआई या पीआईओ कार्ड 04.03.2021 से पहले का है तो उन्हें जेईई एडवांस्ड के लिए पहले जेईई मेन देना होगा।
टाई होने पर ऐसे निकलेगी एआईआर
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में यदि दो या इससे अधिक स्टूडेंट्स के प्राप्तांक समान आते हैं तो उस स्थिति में गणित विषय के अधिक अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि गणित में भी अंक समान हैं तो फिजिक्स के अंकों का मिलान किया जाएगा। इस स्थिति में भी अंक समान होने पर टाई घोषित करते हुए स्टूडेंट्स को समान रैंक दी जाएगी।
गत वर्ष जोसा काउंसलिंग में सीट विड्राॅअल करने वाले छात्रों को भी मिलेगा मौका
गत वर्ष जोसा काउंसलिंग के लिए जिन स्टूडेंट्स ने आईआईटी आवंटित होने पर सीट असेप्टेंस फीस का भुगतान कर रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट नहीं किया और साथ ही रिपोर्ट कर सीट विड्राॅअल करवा ली, वे इस वर्ष जेईई एडवांस्ड देने के पात्र हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो एनआईटी में अध्ययनरत हैं, वे भी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के पात्र होंगे।
इम्प्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत
जेईई एडवांस्ड ने आईआईटी में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 75 एवं एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत अथवा कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल में आना अनिवार्य है। विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत की बोर्ड पात्रता को पूरा नहीं करने की स्थिति में वह एक या एक से अधिक विषयों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकता है। इस स्थिति में विद्यार्थियों की दोनों मार्कशीट्स में से विषयवार अधिक अंक लेकर बोर्ड की पात्रता देखी जाएगी, जबकि टॉप 20 पर्सेन्टाइल की पात्रता के लिए विद्यार्थियों को सारे विषयों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी।
Published on:
13 Mar 2024 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
