scriptJEE Advanced 2024 : आवेदन की अंतिम तिथि कल, 1.75 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन | JEE Advanced 2024: Last date for application is today, more than 1.75 lakh students have registered | Patrika News
कोटा

JEE Advanced 2024 : आवेदन की अंतिम तिथि कल, 1.75 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। अब तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर चुके हैं।

कोटाMay 06, 2024 / 08:43 pm

shailendra tiwari

JEE Advanced 2024

JEE Advanced 2024

जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। अब तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर चुके हैं।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है। गत वर्ष इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें कि जेईई मेन के श्रेष्ठ 2.50 लाख स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र घोषित किया गया है। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे।
26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 तथा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक यह परीक्षा होगी। परीक्षा देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में होगी। आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी के साथ आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैम्पस में एडमिशन दिया जाता है।
कई स्टूडेंट्स के लिए असमंजस

आहूजा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि आ गई, लेकिन अभी तक कई स्टूडेंट्स के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जेईई मेन के रिजल्ट में एनटीए ने कई स्टूडेंट्स के स्कोर में डुप्लीकेट लिख दिया। इन स्टूडेंट्स ने अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से जेईई-1 और जेईई-2 दी थी।
बाद में इन्हें जेईई एडवांस्ड के लिए इलेजिबल भी बताते हुए रिजल्ट रिवाइज भी कर दिया गया, लेकिन इन स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड जेईई एडवांस्ड की आयोजक आईआईटी मद्रास को नहीं दिए गए। ऐसे में ये स्टूडेंट्स एलेजिबल होने के बाद भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे। 7 मई को अंतिम तिथि होने तक यदि आईआईटी मद्रास इन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं करता है तो ऐसे स्टूडेंट्स मौका गंवा सकते हैं।

Hindi News/ Kota / JEE Advanced 2024 : आवेदन की अंतिम तिथि कल, 1.75 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो