20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई एडवांस्ड 2024: प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी, कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं

आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई। पेपर-1 व पेपर-2 के लिए जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2024 का प्रश्नपत्र प्रथम दृष्टया त्रुटिहीन प्रतीत होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Advanced 2024

आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई। पेपर-1 व पेपर-2 के लिए जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिका के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2024 का प्रश्नपत्र प्रथम दृष्टया त्रुटिहीन प्रतीत होता है।

कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया। जबकि वर्ष 2023 में प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं त्रुटिहीन थी, लेकिन आपत्तियां दर्ज करने के बाद फाइनल उत्तर तालिका में फिजिक्स के पेपर-2 से 2 प्रश्न ड्रॉप किए गए थे।

इनमें फिजिक्स पेपर-2 के सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 एवं 17 को ड्रॉप किया गया था। यह दोनों ही प्रश्न 3 अंकों के थे। जबकि वर्ष 2022 में फिजिक्स विषय के 3 प्रश्न ड्रॉप किए गए थे, जिसमें 10 अंक बोनस घोषित किए गए थे।

परीक्षा परिणाम 9 को

प्रोविजनल उत्तर तालिका पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इसके लिए 3 जून शाम 5 बजे तक का समय है। 9 जून को फाइनल उत्तर तालिका के साथ ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

जोसा-काउंसलिंग 10 से

जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी, एनआईटी प्लस सिस्टम की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 जून से प्रारंभ कर दी जाएगी। इसकी सूचना जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई। सीटों का आवंटन जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ‘जोसा’ की ओर से किया जाएगा।