
जेईई-एडवांस्ड 2025
kota news: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड-2025 की वेबसाइट मंगलवार को जारी कर दी गई। इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से करवाई जाएगी। जारी सूचना में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अब एक विद्यार्थी तीन वर्ष में तीन बार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेगा। अब तक जेईई-एडवांस्ड देने के अवसरों की संख्या अधिकतम दो प्रयास हुआ करती थी। इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को आईआईटी में प्रवेश के लिए एक और प्रयास करने का अवसर मिलेगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पिछले 14 वर्षों के आंकड़ों के आकंलन के आधार पर हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में आईआईटी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है। वर्ष 2018 में इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को ही मिली थी। दिल्ली, बॉम्बे, खडगपुर, कानपुर, मद्रास, रूडकी व गुवाहाटी ने अब तक जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करवाई है। जेईई मेन के आधार पर श्रेष्ठ 2.50 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसमें 10 प्रतिशत जरनल-ईडब्ल्यूएस, 27 प्रतिशत ओबीसी-एनसीएल, 15 प्रतिशत एससी, 7.5 प्रतिशत एसटी और 40.5 प्रतिशत ओपन कैटेगिरी की सीट्स होंगी।
वर्ष 2025 में हो रही जेईई-एडवांस्ड में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। वर्ष 2022 या इससे पहले 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आईआईटी में जोसा काउंसलिंग के दौरान प्रवेश ले रखा है, वे विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। जबकि जेईई मेन क्वालीफाई कर एनआईटी में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 26 मई या 2 जून 2025 को संभावित है।
प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस निर्णय से वर्ष 2025 में प्रतिस्पर्धा अधिक होगी। यदि जेईई-एडवांस्ड में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का पिछले 3 वर्षों के आंकड़ों का आंकलन करें तो क्वालिफाइड होने वाले 2.5 लाख विद्यार्थियों की संख्या के सापेक्ष सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1.8 लाख रहती है। ऐसे में कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई तो कर लेते हैं, लेकिन जेईई एडवांस्ड में सम्मिलित होने के लिए इन विद्यार्थियों के दोनों अटेम्प्ट्स समाप्त हो चुके होते हैं। वर्ष 2025 में तीसरा अटेम्प्ट उपलब्ध होने के कारण अब इस कैटेगरी के विद्यार्थी भी जेईई-एडवांस्ड में सम्मिलित होंगे।
आयु सीमा तय
इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद का है वे ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी विद्यार्थियों को इस आयु सीमा में 5 वर्ष की रियायत दी गई है, यानी इस वर्ग के विद्यार्थी 1 अक्टूबर 1995 के बाद जन्म लेने वाले विद्यार्थी परीक्षा के योग्य होंगे।
Updated on:
06 Nov 2024 12:30 pm
Published on:
06 Nov 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
