
कोटा . देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड रविवार को देशभर में 155 शहरों व छह अन्य देशों में ऑनलाइन मोड पर होगी। कोटा में जेईई एडवांस्ड का सेंटर नहीं है। इस कारण भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को एक बार फिर हजारों किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। परीक्षा दो चरणों में सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 1 लाख 64 हजार 822 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
यहां बनाए केन्द्र
परीक्षा देश के 155 शहरों एवं छह अन्य देशों इथोपिया, नेपाल, सिंगापुर, बांग्लादेश, दुबई व श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में अजमेर , अलवर, बीकानेर , जयपुर, जोधपुर , सीकर व उदयपुर शहरों में परीक्षा केन्द्र बने हैं। केन्द्र पर विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक फ ोटो आईडी, आधार कार्ड, स्कूल कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट व पेनकार्ड लाना होगा। विद्यार्थियों को सुबह साढ़े सात बजे से पहले रिपोर्ट करना होगी। जांच के बाद उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा।
बायोमेट्रिक होगा रजिस्ट्रेशन
पेपर-1 व पेपर-2 से पहले बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रथम पेपर के लिए 7:45 एवं द्वितीय पेपर के लिए 12:45 तक सीट आवंटित की जाएगी। विद्यार्थियों को आवंटित सीट पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर उनकी फ ोटो, नाम एवं जेईई एडवांस्ड रोल नम्बर पहले से ही डिस्प्ले मिलेंगे। कम्प्यूटर पर जेईई एडवांस्ड रोल नम्बर और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में डालकर लॉगइन करना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सिम्पल घड़ी पहनने की अनुमति
विद्यार्थियों को रफ वर्क के लिए स्क्रिम्बल पेड दिए जाएंगे। सिम्पल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। वहीं इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गेजेट लाने की अनुमति नहीं है। हेयरपिन, ब्रेसलेट, रिंग, ताबीज, पूरे आस्तीन और बड़े बटन के कपड़े आदि पहनकर नहीं आएं। चप्पल या सेण्डिल में ही आने की सलाह दी है। ऐसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन अधूरा है या पूर्ण नहीं हुआ, उन्हें प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
Published on:
20 May 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
