27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced 2018 : 155 शहरों में जेईई-एडवांस परीक्षा आज, इन चीजों को भूलकर भी अपने साथ न ले जाए Student’s

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड रविवार को देशभर में 155 शहरों व छह अन्य देशों में ऑनलाइन मोड पर होगी। कोटा में जेईई एडवांस्ड का सेंटर नहीं है

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

May 20, 2018

JEE Advanced Exam

कोटा . देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड रविवार को देशभर में 155 शहरों व छह अन्य देशों में ऑनलाइन मोड पर होगी। कोटा में जेईई एडवांस्ड का सेंटर नहीं है। इस कारण भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को एक बार फिर हजारों किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। परीक्षा दो चरणों में सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 1 लाख 64 हजार 822 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

Big News: लड़की ढूंढने यूपी से बारां आए लोगों को ग्रामीणों ने समझा चोर, कार को लगा दी आग


यहां बनाए केन्द्र

परीक्षा देश के 155 शहरों एवं छह अन्य देशों इथोपिया, नेपाल, सिंगापुर, बांग्लादेश, दुबई व श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में अजमेर , अलवर, बीकानेर , जयपुर, जोधपुर , सीकर व उदयपुर शहरों में परीक्षा केन्द्र बने हैं। केन्द्र पर विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक फ ोटो आईडी, आधार कार्ड, स्कूल कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट व पेनकार्ड लाना होगा। विद्यार्थियों को सुबह साढ़े सात बजे से पहले रिपोर्ट करना होगी। जांच के बाद उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा।

BIG NEWS: मछली पकडऩे जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर धोया, पुलिस पर कि‍या पथराव

बायोमेट्रिक होगा रजिस्ट्रेशन

पेपर-1 व पेपर-2 से पहले बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रथम पेपर के लिए 7:45 एवं द्वितीय पेपर के लिए 12:45 तक सीट आवंटित की जाएगी। विद्यार्थियों को आवंटित सीट पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर उनकी फ ोटो, नाम एवं जेईई एडवांस्ड रोल नम्बर पहले से ही डिस्प्ले मिलेंगे। कम्प्यूटर पर जेईई एडवांस्ड रोल नम्बर और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में डालकर लॉगइन करना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

OMG! कोटा के लोगों को घरों से बाहर निकलने में लगा डर, दहलीज पर बिछा मौत का जाल

सिम्पल घड़ी पहनने की अनुमति

विद्यार्थियों को रफ वर्क के लिए स्क्रिम्बल पेड दिए जाएंगे। सिम्पल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। वहीं इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गेजेट लाने की अनुमति नहीं है। हेयरपिन, ब्रेसलेट, रिंग, ताबीज, पूरे आस्तीन और बड़े बटन के कपड़े आदि पहनकर नहीं आएं। चप्पल या सेण्डिल में ही आने की सलाह दी है। ऐसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन अधूरा है या पूर्ण नहीं हुआ, उन्हें प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।