
जेईई एडवांस्ड के प्रश्न पत्र जारी
कोटा. आईआईटी खडग़पुर की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र 3 अक्टूबर को देर रात जारी कर दिए गए। अब विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे।
विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर जेईई एडवांस्ड, रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस निकाल सकते हैं। रिकॉर्डेड रेस्पोंस और पूर्व में जारी किय गए प्रश्न पत्र के माध्यम से विद्यार्थी अपने प्राप्तांकों का अनुमान भी लगा सकते हैं।
विद्यार्थी जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस में अपने द्वारा दिए गए उत्तरों के स्टेटस के साथ-साथ क्या उत्तर दिया है, मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मार्क फॉर रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है। इस बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
जेईई एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। विद्यार्थि प्रोविजनल आंसर-की के लिए फीडबैक व कमेंट 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कर सकेंगे। फाइनल आंसर-की के साथ जेईई एडवांस्ड परिणाम 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
Published on:
04 Oct 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
