JEEAdvancedResult:कोटा का कमाल…टॉप रैंक्स पर छाई कोचिंग सिटी
कोटा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम में एक फिर देशभर में शिक्षा नगरी कोटा का डंका बजा। नतीजों में एक बार फिर कोटा चमका। कोटा कोचिंग ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। इस साल के परिणामों में भी टॉप रैंक्स पर कोटा के छात्र छाए रहे। परिणाम की घोषणा के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में सोमवार को जोश, उत्साह और जश्न का माहौल हो गया।