17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2021 3rd session : 17 विद्यार्थियों ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार रात को जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन का परिणाम जारी कर दिया है। दिनभर के इंतजार के बाद रात 9 बजे परिणाम जारी होने के साथ ही वेबसाइट डाउन हो गई और करीब दो घंटे तक देशभर के स्टूडेंट्स परिणाम नहीं देख सके। देर रात परिणाम देखे जाने लगे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 06, 2021

JEE Main 2021 3rd session : 17 विद्यार्थियों ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल

जेईई मेन 2021 तीसरा सेशन : 17 विद्यार्थियों ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार रात को जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन का परिणाम जारी कर दिया है। दिनभर के इंतजार के बाद रात 9 बजे परिणाम जारी होने के साथ ही वेबसाइट डाउन हो गई और करीब दो घंटे तक देशभर के स्टूडेंट्स परिणाम नहीं देख सके। देर रात परिणाम देखे जाने लगे।
कोटा एलन क्लासरूम कोचिंग के छात्र अंशुल वर्मा ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। उसने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक भी प्राप्त किए हैं। जारी किए गए परिणामों में 17 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल की है। इसके साथ ही 48 स्टेट टॉपर्स की सूची भी एनटीए द्वारा जारी की गई है। परिणामों में कैटेगिरी वाइज टॉपर्स के साथ-साथ मेल फ ीमेल के टॉपर्स की भी सूची जारी की गई। मेल कैटेगिरी में 10 व फ ीमेल में 16 छात्राएं टॉपर्स घोषित की गई है। जेईई मेन तीसरे सेशन के परिणाम 7 डेसीमल एनटीए स्कोर के रूप में जारी किए गए हैं। ये पर्सेन्टाइल प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों के आधार पर जारी की जाती है।

17 स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल
परीक्षा 20,22, 25 व 27 जुलाई को देश-विदेश के 334 शहरों के 915 परीक्षा केन्द्रों पर सात शिफ्टों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 7.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके अतिरिक्त 3 व 4 अगस्त को महाराष्ट्र के 7 परीक्षा शहरों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, सांगली, सतारा में संपन्न हुई। जिसमें 1899 विद्यार्थी शामिल हुए।

परफेक्ट स्कोर की हैट्रिक
मार्च सेशन के परिणामों में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसके साथ ही 1148 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया था। जिसमें 15 ने 99.99 पर्सेन्टाइल से अधिक, 146 ने 99.9 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। 1201 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। इसमें 181 स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेन्टाइल, 31 ने 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।