कोटा

जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अंतर्गत आयोजित बी-आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी की गई। 28 जनवरी को हुई इस परीक्षा में करीब 46 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीआर्क का परिणाम देश के 16 इंजीनियरिंग संस्थानों की आर्किटेक्चर ब्रांच में प्रवेश सुनिश्चित करता है। इसमें 10 एनआईटी की 560, 6 जीएफटीआई की 398 सीटे हैं। साथ ही आर्किटेक्चर के लिए देश की दूसरी बड़ी परीक्षा नाटा परीक्षा होती है।

less than 1 minute read
Feb 28, 2023
जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अंतर्गत आयोजित बी-आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी की गई। 28 जनवरी को हुई इस परीक्षा में करीब 46 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीआर्क का परिणाम देश के 16 इंजीनियरिंग संस्थानों की आर्किटेक्चर ब्रांच में प्रवेश सुनिश्चित करता है। इसमें 10 एनआईटी की 560, 6 जीएफटीआई की 398 सीटे हैं। साथ ही आर्किटेक्चर के लिए देश की दूसरी बड़ी परीक्षा नाटा परीक्षा होती है।
जनवरी जेईई मेन के अब सभी परिणाम जारी हो गए। इसके साथ ही अप्रेल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अप्रेल जेईई मेन के लिए अब तक 1 लाख से अधिक नए आवेदन हो चुके हैं। ये वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने जनवरी जेईई मेन परीक्षा नहीं दी है, ये पहली बार जेईई मेन 2023 में अप्रेल में ही शामिल होंगे। ऐसे में अप्रेल परीक्षा के लिए नए रजिस्ट्रेशन की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है। जेईई मेन जनवरी में 9.15 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यदि अप्रेल के 2 लाख यूनीक कैंडिडेट नए आवेदन करते हैं तो जेईई-मेन 2023 में शामिल होने वाले यूनीक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख तक पहुंच सकती है। अप्रेल जेईई मेन परीक्षा 6 से 12 अप्रेल के मध्य होगी। परीक्षा के लिए एडवांस सिटी एवं प्रवेश पत्र मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

Published on:
28 Feb 2023 07:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर