
बीई-बीटेक 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को, 28 जनवरी को बीआर्क परीक्षा
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जनवरी सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां बुधवार को जारी कर दी गई। विद्यार्थियों को इसकी सूचना मिलने के साथ ही असमंजस की स्थितियां भी सामने आई। वहीं अब एडमिट कार्ड का इंतजार शुरू हो गया। एक-दो दिन में एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे। जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
जेईई मेन जनवरी परीक्षा पूर्व में 24 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित की जानी थी, लेकिन अब 1 फरवरी के मध्य संपन्न होगी, यानी परीक्षा के लिए एक दिन अतिरिक्त कर दिया गया। जेईई मेन जनवरी परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को बीई बीटेक के लिए परीक्षा होगी। वहीं 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में 26 जनवरी को परीक्षा नहीं होनी थी। अब जारी किए गए कार्यक्रम में 26 व 27 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी। इसके बदले 1 फरवरी तक परीक्षा होगी।
कई विद्यार्थियों को चारों विकल्प में से भी परीक्षा शहर नहीं मिला
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा तिथियों के साथ-साथ परीक्षा शहर भी जारी किए गए। कई विद्यार्थियों को चारों विकल्प में से भी परीक्षा शहर नहीं मिला। उन्हें अतिरिक्त परीक्षा शहर आवंटित किए गए। ऐसे में इन विद्यार्थियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।
Published on:
18 Jan 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
