16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन 2024 : अप्रेल सेशन की फाइनल उत्तर तालिका जारी, गणित के 4 प्रश्न ड्रॉप किए

फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद जल्द परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Main Exam 2024

JEE Main Exam 2024

एनटीए की ओर से जेईई मेन 2024 अप्रेल सेशन की बीई/बीटेक प्रवेश परीक्षा की फाइनल उत्तर तालिका सोमवार को जारी कर दी गई। फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद जल्द परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ स्टूडेंट को उनके अप्रेल सेशन के स्कोर कार्ड और दोनों सेशन को मिलकर उनकी परसेंटाइल भी जारी की जाएगी।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन के जनवरी और अप्रेल सेशन को मिलाकर करीब 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। जेईई मेन के परीक्षा परिणाम के बाद जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 27 अप्रेल से प्रारंभ होगी।

13 पर जताई थी आपत्ति, 4 प्रश्न किए ड्रॉपएजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया कि अप्रेल सेशन में 5 दिन में 10 शिफ्ट में हुए एग्जाम में पूछे गए 13 प्रश्नों पर आपत्ति जताई थी। इनमें फिजिक्स के पांच, मैथमेटिक्स और कैमिस्ट्री के चार-चार प्रश्न थे, लेकिन एनटीए एक्सपर्ट ने महज चार प्रश्नों को ही ड्रॉप किया है।

यह चारों प्रश्न गणित विषय के हैं। इनमें 4 अप्रेल को सुबह की शिफ्ट में पूछे गए मैथमेटिक्स के प्रश्न को ड्रॉप किया गया। साथ 6 अप्रेल को पहली शिफ्ट के दो प्रश्न और दूसरी शिफ्ट के एक प्रश्न को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि कैमिस्ट्री और फिजिक्स के किसी भी प्रश्न की आपत्ति को स्वीकार नहीं किया गया।