
जेईई मेन : टॉप-50 एआईआर के लिए कठिन प्रतिस्पद्र्धा रहेगी
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की इस वर्ष चार सेशन की परीक्षा हो चुकी है। इसमें चारों सेशन मिलकर कुल 10 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट ने परीक्षा दी है। इस परीक्षा का परिणाम 10 सितम्बर को जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही 11 सितम्बर से जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
जेईई मेन परीक्षा चारों सेशन को मिलाकर इस वर्ष कुल 26 शिफ्टों में करवाई गई है। इस वर्ष हुई जेईई मेन परीक्षा के तीसरे सेशन के परिणामों तक 36 विद्यार्थी ऐसे आ चुके हैं, जिनका एनटीए स्कोर 100 पर्सेन्टाइल रहा है। अभी चौथे सेशन के परीक्षा व परिणाम शेष है। चौथे सेशन के परीक्षा 7 शिफ्टों में हुई है। हर शिफ्ट में कम से कम एक विद्यार्थी का 100 पर्सेन्टाइल लाना तय है।
इस तरह से पूरी जेईई मेन परीक्षा में 43 से अधिक स्टूडेंट्स ऐसे होंगे, जिनका 100 पर्सेन्टाइल होगा। गत वर्ष 24 विद्यार्थियों की 100 पर्सेन्टाइल आई थी, यानी गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 100 पर्सेन्टाइल स्कोरर दोगुने से अधिक होने से शीर्ष टॉप 50 की ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने के लिए कठिन कम्पीटिशन रहेगा।
ऑल इंडिया रैंक के साथ जेईई मेन के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड देने के पात्र होंगे। इसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी के 67500, एससी के 37500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।
Published on:
08 Sept 2021 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
