22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मैन जनवरी परीक्षा कल से, पहला पेपर आज बीआर्क का

9 जनवरी तक चलेगी परीक्षा, परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
जेईई मैन जनवरी परीक्षा कल से, पहला पेपर आज बीआर्क का

जेईई मैन जनवरी परीक्षा कल से, पहला पेपर आज बीआर्क का

कोटा. एनटीए की ओर से जेईई मैन जनवरी परीक्षा 6 से 9 जनवरी तक देश के 224 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहला पेपर बीआर्क का होगा। उसके बाद बीई व बीटेक के लिए रोजाना दो शिफ्टों में प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे रहेगा। इस वर्ष जेईई मैन जनवरी परीक्षा के लिए 9 लाख 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है, जबकि गत वर्ष बीआर्क परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 69 हजार 767 विधार्थियों ने पंजीयन करवाया था।

तीन भागों में होगा पैटर्न
इस वर्ष बीआर्क परीक्षा नए पैटर्न में तीन भागों में होगी। प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूट परीक्षा का मल्टीपल ऑब्जेक्टिव टाइप कम्प्यूटर बेस्ड होगा, तृतीय भाग ड्रॉइंग परीक्षा का पेपर बेस्ड होगा। प्रथम भाग मैथेमेटिक्स में पहली बार न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 400 अंक के पेपर में 77 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथेमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पी प्रश्न, 5 न्यूमेरिकल वैल्यु बेस्ड, एप्टीट्यूड टेस्ट के 200 अंकों के 50 एवं ड्रॉइंग के 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे जाएंगे। बी-प्लानिंग परीक्षा में प्रथम भाग मैथेमेटिक्स एवं द्वितीय भाग एप्टीट्यूड परीक्षा का बीआर्क के समान ही रहता है, परन्तु तृतीय भाग में प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। इस प्रकार इस परीक्षा में 400 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।


आधा घंटे पहले रोक दिए जाएंगे प्रवेश

विद्यार्थियों को बीआर्क परीक्षा के लिए स्वयं का ज्योमैट्री बॉक्स पेंसिल, कलर पेंसिल, क्रेयॉन्स साथ में लाना अनिवार्य है। विद्यार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश रोक दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से आवेदन के दौरान लगाए गए फ ोटोग्राफ के साथ एक और ओरिजनल आईडी पू्रफ जैसे की पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधारकार्ड, राशनकार्ड में से किसी भी एक फ ोटो आईडी पु्रफ लाने के निर्देश दिए। आईडी प्रूफ के तौर पर स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग संस्थान की आईडी मान्य नहीं होगी। शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों को अपने साथ आवश्यक रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र ले जाना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा हाल में इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।