scriptझूलेलाल जयंती महोत्सव :दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश , हुआ कई प्रतियोगिताओ का आयाेजन | Jhulelal Jayanti Mahotsav | Patrika News

झूलेलाल जयंती महोत्सव :दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश , हुआ कई प्रतियोगिताओ का आयाेजन

locationकोटाPublished: Mar 19, 2018 02:55:03 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर में रविवार से भगवान झूलेलाल जयंती महोत्सव विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुआ।

Jhanki
कोटा .

रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार से भगवान झूलेलाल जयंती महोत्सव विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुआ। प्रतियोगिताओं में महिलाओं, बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। आठ दिवसीय आयोजनों के तहत रविवार सुबह घट स्थापना कर देवी पूजन किया। बाद में चित्रकला, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। व्यंजन प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न इलाकों से आईं 26 महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने हिन्दी-सिंधी व्यंजन बनाकर पाक कला में श्रेष्ठता का पुरस्कार पाया। महिलाओं ने देशी व्यंजन बर्फी, पकोड़ी, हलुआ सरीखे व्यंजन तो बनाए ही, सिंधी व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया। महिलाएं घर से बीह पटाटा, लोलड़ी, सुहाजगेजागुल, ताहिरी ए साग, भूगल चावल समेत विभिन्न तरह के व्यंजनों का प्रदर्शन किया।
Big News: कोटावासियों ध्यान दें, घर के बाहर लगे एसी पर कबूतर बैठा तो हो सकती है आपकी मौत
भरे रंग, धरे रूप
रंगभरो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भगवान झूलेलाल के चित्र में अपनी कल्पनाओं के रंग भरे। किसी ने नीले लाल रंग से तो किसी ने हरे पीले रंग से भगवान का शृंगार किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चे विभिन्न रूपों में सजधजकर आए व संदेश दिए।
बाघ बनकर आए बालक ने कहा कि वन्यजीवों की संख्या घट रही है, हमें बचालो। पेड़ बने बच्चे ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। भगवान झूलेलाल, राम, हनुमान , कृष्ण रूप बने बच्चों ने भक्ति भावनाएं उजागर की। अध्यक्ष सतीश गोपलानी, सरंक्षक मुरलीधर अलरेजा, महामंत्री हरिप्रकाश पंजवानी व समिति के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

गैराज से बाहर निकालने तक पर पाबंदी होने के बावजुद थमा दिया सवारियां ढोने का परमिट


19 को शोभायात्रा
सोमवार को चेटीचंड पर सुबह 5 बजे सिंधी नवयुवक सेना की ओर से विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर तक प्रभातफेरी, रक्तदान शिविर, दोपहर 2.30 बजे रामतलाई स्थित झूलेलाल मंदिर से मोखापाड़ा, सिंधी चौक, सब्जीमंडी, केनाल रोड, पुराना रावतभाटा बस स्टैंड, अशोका कॉलोनी तिराहा, सिंधी कॉलोनी, गुमानपुरा, मल्टीपरपज स्कूल रोड, शॉपिंग सेंटर, छावनी, कोटड़ी होते हुए सत्येश्वर महादेव मंदिर तालाब की पाल पर सम्पन होगी।

यहां सिंधी शिव मंडल की ओर से आतिशबाजी की जाएगी। शोभायात्रा में भजन, छेज मंडलियां, बैण्ड बाजे, झांकियां घुड़सवार, बहराणा साहब शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इंजीनियरिंग करना होगा महंगा लेकिन पीएचडी स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा



53 यूनिट रक्तदान
पूज्य सिंधी पंचायत समिति विज्ञान नगर की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 53 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे। उन्होंने कहा, रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इसलिए सभी को रक्तदान नियमित करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष मोहन कोटवानी ने बताया कि समिति के सचिव विजय कृपालानी, कोषाध्यक्ष सुंदरदास, शंकर अम्बानी सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। डॉ. किशन रूपचंदानी और सी.एल. दयानी ने युवाओं को उत्साह बढ़ाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो