13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वाइंट काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार से

आईआईटी-एनआईटी प्रवेश के लिए 22 बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 26, 2018

Joint Counseling

IIT-NIT-COUNSELING

कोटा. जोसा की ओर से मंगलवार को देश के 22 बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी कर दी गई।

Read More:कोटा शहर में इन colleges में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी न है भवन न ही शिक्षक

इसमें आसाम, बिहार, गोवा, गुजरात, केरला, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, यूपी बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से कम रही है। इसके साथ ही सीबीएसई, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, अलीगढ़, वनस्थली, आईसीएससी, मध्यप्रदेश, नागालैंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दयालबाग बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 75 एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से अधिक रही है।

Read more: कोचिंग के लिए निकले लापता बेटे ने आखिर क्यों कहा 'डोंट सर्च मी डैडी', जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इसमें सीबीएसई बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सामान्य वर्ग के लिए 86.4 प्रतिशत, ओबीसी की 84.6 प्रतिशत, एससी की 81 प्रतिशत, एसटी की 77.6 प्रतिशत रही है।

Read More:कोटा जिला में इन colleges में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी न है भवन न ही शिक्षक

वहीं राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सामान्य वर्ग के लिए 76.8 प्रतिशत, ओबीसी की 77.0 प्रतिशत, एससी की 73.8 एवं एसटी की 7२.2 प्रतिशत रही है।
देश में सबसे अधिक वनस्थली बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सबसे अधिक 98.2 प्रतिशत रही। वहीं सबसे कम बिहार बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 58.6 प्रतिशत रही।

Read more: राजस्थान की तरफ बढता मानसून-अब गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

ज्वाइंट काउंसलिंग जारी
जोसा की ओर से देश के कुल 100 कॉलेजों की 37952 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इसमें 23 आईआईटी की 11279 सीटें, 31 एनआईटी की 16800 सीटें, 23 ट्रिपलआईटी की 4023 सीटें एवं 23 जीएफ टीआई की 4683 सीटें शामिल हैं। ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार सुबह 10 बजे जारी होगा।

Read more: बेरोजगारों के लिय खुले द्वार-कृषि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां प्रस्ताव पारित