
राजावत के खिलाफ कार्रवाई के लिए अड़े विद्युत निगम के कर्मचारी
सांगोद. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत केे कोटा में धरना-प्रदर्शन के दौरान विद्युत निगम की कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों के खिलाफ दिए बयान का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। शुक्रवार को सांगोद आए कोटा संभाग के मुख्य अभियंता क्षेमराज मीणा को क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जयपुर डिस्कॉम के मुख्य प्रबंधक एवं प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पूर्व विधायक के बयानों पर नाराजगी जताई।
ज्ञापन में कार्मिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द पूर्व विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा। कार्मिकों ने बताया कि पूर्व विधायक ने कोटा में संभागीय कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान लोगों को उकसाया और खुलेआम विद्युत निगम कर्मचारियों को धमकाया। इस तरह की घटनाओं से कार्मिक कार्य करने में असहज हैं। वित्तीय वर्ष के तीन माह ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए बचे हैं।
Published on:
27 Dec 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
