7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रदेश महासचिव की अवैध क्रिकेट अकेडमी पर चला पीला पंजा, पुलिस प्रशासन ने मौके पर की 5 घंटे कार्रवाई

Demolishes Amin Pathan's Cricket Academy: करीब पांच घंटे चली इस कार्रवाई में केडीए का अतिक्रमण निरोधक जाप्ता, चार थानों की पुलिस और केडीए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 19, 2025

KDA Action: कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की बेशकीमती भूमि पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की ओर से अतिक्रमण कर बनाई गई क्रिकेट अकेडमी पर शनिवार को कोटा विकास प्राधिकरण और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 38 हजार वर्ग फीट (दो बीघा से अधिक) भूमि से अतिक्रमण हटाया। करीब पांच घंटे चली इस कार्रवाई में केडीए का अतिक्रमण निरोधक जाप्ता, चार थानों की पुलिस और केडीए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। मामले में अनंतपुरा पुलिस ने कोटा विकास प्राधिकरण के आईएलआर कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट पर अमीन पठान और अनस खान के खिलाफ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला दर्ज किया है। मामले में जांच अधिकारी थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : सट्टा ऐप और कॉल सेंटर से ठगी, घर बैठे मोटी कमाई का लालच देती थी 10 लड़कियां, पुलिस ने लिया एक्शन

कोटा विकास प्राधिकरण अतिक्रमण निरोधक दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, डीएसपी लोकेन्द्र पालीवाल समेत चार थानों का जाप्ता, कार्यपालक मजिस्ट्रेट हिमत सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, उप सचिव मालविका त्यागी शनिवार सुबह जाप्ते समेत अनंतपुरा पहुंचे और अतिक्रमण कर बनाई गई अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी हटाने का काम शुरू किया। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के दौरान 24 हजार वर्गफीट भूमि, इससे सटी 14 हजार वर्ग फीट भूमि को मिलाकर कुल 38 हजार वर्गफीट (दो बीघा से अधिक) भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद अब केडीए पूरी भूमि पर फेसिंग करवाएगा। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : रिश्तेदार के यहां गया परिवार, पीछे से नौकर पिता-पुत्र की जोड़ी ने उड़ाए 40 लाख के जेवर और कीमती सामान, गिरफ्तार

अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के नाम पर कोटा विकास प्राधिकरण की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने के मामले में अमीन पठान को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमी की ओर से मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर नियमानुसार केडीए की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, केडीए

वन विभाग ने भी हटाया था अतिक्रमण

इससे पहले सोमवार को इससे सटी वन विभाग ने वन खंड लखावा में वन भूमि पर अनाधिकृत रूप से अमीन पठान की ओर से किए गए क्रिकेट अकेडमी पर तीन पिच हटाकर विभाग की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था। इस भूमि पर पौधरोपण किया गया था।