
KEDL ज्यादा बिलों की शिकायत के लिए अलग से सेल गठित करेगी सरकार
KEDL ज्यादा बिलों की शिकायत के लिए अलग से सेल गठित करेगी सरकार
ऊर्जा विभाग के प्रिंसिपल सैक्रेट्री, आरवीपीएन सीएमडी कोटा में बोले
कोटा. ऊर्जा विभाग के प्रिंसिपल सैक्रेट्री, आरवीपीएन सीएमडी दिनेश कुमार दो दिवसीय दौरे पर कोटा में हैं। कोटा में केईडीएल कम्पनी की ओर से लोगों को अधिक राशि के बिल जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें मेरे पास भी आई थी। इसके लिए मैंने jaipur discom के चीफ इंजीनियर को बोला है कि उसके लिए अलग से सेल बनाएं और उपभोक्ता की समस्या का तुरंत समाधान करें। जो मीटर में रीडिंग आ रही है तो उसकी सही तरीके से एंट्री भी की जाए।
बाढ़ में भी डिस्कॉम का बेहतर कार्य
उन्होंने कहा कि हाड़ौती में बाढ़ के बावजूद डिस्कॉम का बेहतर कार्य रहा। 33 केवी का फीडर व पावर ट्रांसफार्मर ही बचा है। उसी से सप्लाई कर रहे हैं। कई जगहों पर तो पानी के रहते बिजली सप्लाई की गई और कई जगहों पर पानी उतरने के तुरंत बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, ताकि जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
19 Aug 2021 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
