
...अब हर महीने आएगा बिजली का बिल
कोटा. दो महीने बाद आने वाला बिजली का बिल अब हर महीने आएगा। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार केईडीएल ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। जिसके बाद अगले महीने से कोटा के विद्युत उपभोक्ताओं को मासिक बिल मिलने लगेंगे।
सीईएससी राजस्थान के सीईओ अमर नाथ सिंह ने बताया कि जेवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं को मासिक बिजली बिल जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कंपनी ने इस महीने ये यह काम शुरू कर दिया है। अगले महीने से कोटा के विद्युत उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली के बिल मिलने लगेंगे।
उन्होंने बताया कि शुरूआत में कुछ उपभोक्ताओं को 30 दिन से कम समय के बिजली उपयोग के बिल मिलेंगे, लेकिन एक दो महीने बाद निर्धारित तिथि पर रीडिंग होने के साथ पूरे महीने का बिल आने लगेगा। नई व्यवस्था में बिजली की दरें पूर्व की भांति ही रहेगी।
Published on:
17 Jul 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
