3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसे कहते है चटमंगनी पट ब्याह ! अंखियों ही अंखियों में बात चली… बात यहां तक पहुंची

एक दिन पहले हुआ परिचय, दूसरे दिन रचाई शादी ... बात यहां तक पहुंची..अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवक.युवती परिचय सम्मेलन.. 500 ने दिया परिचय पांच जोड़े तयए तीन ने लिये सात फेरे...

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Apr 28, 2019

khandelwal samaj yuvak yuvatee parichay sammelan wedding

इसे कहते है चटमंगनी पट ब्याह ! अंखियों ही अंखियों में बात चली... बात यहां तक पहुंची


कोटा. कहावत चटमंनी और पट ब्याह सुनी तो होगी, पर विनोबा भावे नगर स्थित खंडेलवाल समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान यह कहावत चरितार्थ भी होती नजर आई। सम्मेलन में एक दिन पहले शनिवार को आए युवक युवतियों ने अपने योग्य रिश्ते तलाश और किस्मत का कनेक्शन देखिए इनमें से कुछ की दूसरे दिन रविवार को सम्मेलन में ही बारात सज गई।

परिचय देने आए ये युवक आए अकेले थे, साथ में दुल्हन को भी ले गए। विनोबा भावे नगर स्थित सूरजमल तांबी भवन में श्री खण्डेलवाल वैश्य हाड़ौती क्षैत्रीय संगठन की ओर से दो दिवसीय परिचय व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें कोटा के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से युवक युवती परिचय देने के लिए आए।

हजार ने करवाया था पंजीयन

इसमें करीब १००० युवक युवतियों का पंजीयन हुआ दूसरे दिन ककरीब ५०० युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। वे आत्मविश्वास के संग परिचय देते नजर आए। अध्यक्ष देवकीनंदन ताम्बी एवं महामंत्री माणकचंद जंघीनिया, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार तांबी, समाज के मीडिया प्रभारी किंशुक खंडेलवाल, विक्रम खंडेलवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


पांच रिश्ते तय, तीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

किंशुक खण्डेलवाल के अनुसार दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान पांच रिश्ते तय हुए। इनमें से तीन जोड़ों का जोड़ों का रविवार को शाम धूमधाम के साथ विवाह किया गया। संगठन व समाज के लोग बराती व घराती बने। शहनाई गूंजी तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आयोजन के तहत बैंड बाजों के साथ निकासी निकाली गई। इसमें समाज के लोगों ने जमकर नृत्य किया। shubh muhoort में Groom bride ने फैरे लिए।

लोगों ने उपहार दिए
समाज की ओर से सामूहिक विवाह में सम्मिलित सभी जोड़ों को gold की अंगूठी, टिकला, चांदी की पायल व घरेलू सामान व अन्य संगठनों एवं समाजसेवियों की ओर से लगभग कुल दो लाख रूपये के सामान उपहार स्वरूप दिये गए। इस अवसर पर संयोजक नरेन्द्र कुमार लाभी, स्वागताध्यक्ष महावीर पीतलिया, समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ताम्बी, सहमंत्री बंशीधर ठाकुरिया, संगठन मंत्री ओमप्रकाश दुसादए वित्तमंत्री रमेशचन्द घीया उपस्थित थे।

घर की तरह किये भव्य इंतजामए धूमधाम से हुई शादी

अध्यक्ष देवकीनंदन ताम्बी ने बताया कि फिजूलखर्ची को रोकने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं।