कोटा

लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे…

रामगंजमंडी बना खाटू धाम1 किलोमीटर लंबी निशान यात्रा में लगाई हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरीहेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा रही आकर्षण का केंद्र

3 min read
लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे...

कोटा. रामगंजमंडी कस्बे में शुक्रवार को निकली निशान यात्रा भव्य एवं अलौकिक थी। जहां तक नज़र जाती वहां तक सिर्फ रंग बिरंगे निशान दिखाई देते। ये श्यामप्रेमियों का उत्साह ही था जो विगत एक महीने से इस महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियां शुक्रवार को एक अतुल्य स्वरूप में पूर्ण हुई और रामगंजमंडी मानो खाटू धाम बन गया। यात्रा में शामिल होने के लिए ग्रामीण अंचल के साथ ही समीपवर्ती भानपुरा और भवानीमंडी के अलावा शामगढ़, नीमच, मंदसौर तथा सीकर, जयपुर, उदयपुर, पाली, चितौड़गढ़, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, दौसा व सवाई माधोपुर जिलों से भी श्यामभक्त रामगंजमंडी पहुंचे और निशान यात्रा में शामिल हुए।
इत्र वर्षा और लहराते बाबा के रंग बिरंगे निशान
पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई यात्रा के लिए प्रातः 8 बजे से श्याम प्रेमी जुटना शुरू हो गए। इस अवसर पर 51 सौ बाबा के निशानों के पूजन के बाद प्रदेश के 11 जिलों से आए हजारों श्याम भक्तों ने इन्हें थामा तथा प्रातः 9 बजे निशान यात्रा आरंभ हुई। इसमें सबसे आगे पानी का टैंकर मार्ग की सफाई करते हुए चल रहा था। इसके बाद 15 फीट के मुख्य ध्वज की तैनाती में सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद थे। लगभग आठ सौ से एक हजार श्रद्धालुओं के मध्य 1 डीजे की व्यवस्था थी। पुरुष वर्ग जहां यात्रा में कुर्ता पजामा ड्रेस कोड में शामिल हुआ तो महिलाओं का ड्रेस कोड लाल चुनरी था। डीजे की धुन पर नाचता गाता युवक, युवतियों, पुरुष और महिलाओं का समूह बाबा के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहा था। यात्रा की अन्तिम श्रृंखला में बग्गी पर विराजित श्याम बाबा की अलौकिक झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

श्याम प्रेमियों ने संभाला मोर्चा

निशान यात्रा में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के इंतजामात सराहनीय थे। आरएसी जवानों के साथ क्विक रिस्पांस टीम भी व्यवस्थाओं में सक्रिय थी तो स्वयं कोटा कलेक्टर इस आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। सैकड़ों श्यामप्रेमियो ने बीच-बीच में बैरिकेड लगाकर मोर्चा संभाले रखा। यात्रा स्टेशन चौराहा होते हुए अंबेडकर सर्किल, युवा दल चौराहा, शाहजी चौराहा, माल गोदाम, सरकारी कुआं चौराहा होते हुए पन्नालाल चौराहे पर भव्य स्वागत के बाद नारायण टाकीज तिराहा और तोरण द्वार होते हुए सुविधा नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई।
गौरांशी ने लगाई बाबा के दरबार में हाजिरी
यात्रा में डीफओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी शर्मा भी पहुंची और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान सम्पूर्ण यात्रा में गौरांशी ने बग्गी में विराजित बाबा श्याम के चरणों में अर्जी दी।

कौमी एकता की दिखी मिसाल

बाजार नंबर 4 स्थित जामा मस्जिद पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा पुष्पवर्षा व जलपान करवाकर यात्रा का स्वागत किया गया। समूचे मार्ग में 201 स्थानों पर हुए स्वागत में श्रीखंड, आमरस, मोतीपाक, साबूदाने की खिचड़ी, साबूदाने की खीर, गुलाब रबड़ी व विभिन्न हलवों के अलावा, आइस्क्रीम, फ्रूटी आदि से कुल चार टन प्रसाद का भोग बाबा को अर्पित किया गया।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा रही आकर्षण का केंद्र
दिल्ली से मंगवाए हेलीकॉप्टर से यात्रा पर हुई पुष्पवर्षा शुक्रवार को आकर्षण का केंद्र रही। बाजार नंबर 1 और 4 में हेलीकॉप्टर ने लगभग चालीस फीट ऊंचाई से आधे घंटे तक यात्रा पर पुष्प और गुलाल की वर्षा की।
इधर भीड़ से बाजार अटे, उधर पसरा सन्नाटा

निशान यात्रा जिस मार्ग से होकर गुजरी उस मार्ग के बाजार भीड़ भाड़ भरा माहौल था तो जो मार्ग निशान यात्रा से अछूते रहे वहां दुकानदार सन्नाटे भरे माहौल में ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। फल फ़्रूट बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि सुबह के समय दस से ग्यारह बजे तक चार सौ रुपए आमदनी होती थी। अभी साठ रुपए आए है। इन बाजारों में कचोरी की दुकान पर जरूर लोगों की आवाजाही रही, लेकिन कपड़े से लेकर किराना व्यवसायी के साथ रेडीमेड कपड़े के व्यापारी ग्राहकों की बाट जोहते रहे। दिन में तीन बजे जब निशान यात्रा का समापन हुआ तब जाकर बाजार में रौनक लौटी।
दो किलोमीटर का सफर छह घंटे में

पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई निशान यात्रा नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचने में करीब छह घंटे का समय लगा। यह दूरी करीब दो किलोमीटर है। रामगंजमंडी में पहली बार किसी धार्मिक आयोजन में इतनी भीड़ देखी जिसमे महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र इसमें शामिल हुए।

Published on:
04 Mar 2023 12:21 am
Also Read
View All

अगली खबर