कोटा। अखिल भारतीय किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को कोटा में शुरू हुआ। अधिवेशन की शुरुआत चाक पूजन और गणपति स्थपना के साथ हुआ। इस अवसर पर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया। 24 जनवरी को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 जनवरी को गोदावरी धाम से नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
आयोजक मंगलमुखी कोटा श्रीपुरा गद्दी की ममता नायक ने बताया कि 10 दिवसीय सम्मेलन का इंद्रा मार्केट रोड़ स्थित सनाढ्य धर्मशाला से किया जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर के 1500 से अधिक किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे। मंगल मुखी किन्नर मनीषा ने बताया कि अधिवेशन में किन्नर समाज की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। किन्नर समाज के सशक्तिकरण के प्रस्ताव लिए जाएंगे।