26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

किन्नरों को शादी में बुलाया, आशीर्वाद लिया और किया सम्मान

कोटा. विवाह व अन्य शुभकार्यों में किन्नर समाज के लोग घर जाकर परिवार के सदस्यों को बधाई व आशीर्वाद देते हैं, इसे शुभ माना जाता है। इसके बावजूद कई लोगों से मुंह मांगे नेग नहीं मिलने की शिकायत रहती है, लेकिन शहर में शनिवार को हुए एक विवाह समारोह विशेष पहल देखने को मिली, जहां दूल्हे के परिजनों ने किन्नरों को आमंत्रित किया और सम्मान भी किया।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Dec 09, 2023

कोटा. विवाह व अन्य शुभकार्यों में किन्नर समाज के लोग घर जाकर परिवार के सदस्यों को बधाई व आशीर्वाद देते हैं, इसे शुभ माना जाता है। इसके बावजूद कई लोगों से मुंह मांगे नेग नहीं मिलने की शिकायत रहती है, लेकिन शहर में शनिवार को हुए एक विवाह समारोह विशेष पहल देखने को मिली, जहां दूल्हे के परिजनों ने किन्नरों को आमंत्रित किया और सम्मान भी किया।

सामाजिक संस्था ह्यूमन हेल्प लाइन के वीरेंद्र जैन आदिनाथ के बेटे नमन जैन के विवाह समारोह का आयोजन था। समारोह में किन्नर समूह को न्योता देकर बुलाया और सम्मान करते हुए भेंट व उपहार दिए। ह्यूमन हेल्प लाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ के अनुसार, किन्नर रीना, काजल ने सराहना करते हुए कहा कि किसी परिवार ने निमंत्रण पत्र भेंट कर बुलावा भेजा। यह सम्मान का विषय है। किन्नर समूह ने वर-वधू का आशीर्वाद प्रदान किया। ह्यूमन हेल्प लाइन व कर्मयोगी सेवा संस्थान किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
कर रहे हैं प्रयास

कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि संस्था ने नया कोटा क्षेत्र किन्नर प्रमुख रीना से आग्रह किया था कि परिजन मांगलिक कार्यों के अवसर पर स्वेच्छा से आपको अपने समूह के साथ आमंत्रित करें स्वेच्छा व श्रद्धानुसार सम्मानजनक नेग दें तो उसे स्वीकार लें। किन्नर प्रमुख रीना ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।

बताया दर्द

रीना ने कहा कि कोई अपनी इच्छा से बुलाता ही नहीं है। हम ही उस परिवार की जानकारी प्राप्त करके पहुंचते हैं । पहली बार किसी ने हमें आदरपूर्वक बुलाया। यह सम्मान की बात है। अध्यक्ष अलका दुलारी ने बताया कि कोटा में अन्य किन्नर समूह को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे।