
MBS hospital : चद्दर को लेकर चाकू से हमला, दो महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
कोटा. एमबीएस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक आईसीयू वार्ड में मामूली बात को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में नयापुरा पुलिस ने दो महिलाओं व तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामूली बात को लेकर आरोपी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर भाग गए थे।
अस्पताल में भर्ती ओल्ड जवाहर नगर निवासी घायल सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि उसके पिता ज्योतिकुमार शर्मा एमबीएस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। पिता की देखभाल के लिए वह तथा उसकी मां वार्ड में थे। पास ही अन्य बेड पर शरफीन नाम की महिला भर्ती है। उसकी देखभाल शायरा व रुबीना नाम की महिला कर रही थी।
सिद्धार्थ की मां व शायरा के बीच बैड शीट को लेकर कहासुनी हो गई। इतने में शायरा व रुबीना के रिश्तेदार युवक वहां आए और उसकी मां से अभद्रता की। सिद्धार्थ ने मां से अभद्रता करने के लिए उन युवकों को टोका तो युवकों ने सिद्धार्थ से झगड़ा कर लिया और उसके पैर पर चाकू से वार कर दिए। इसके बाद युवक वहां से भाग गए। सिद्धार्थ के पैर में गंभीर चोट आई। सिद्धार्थ को भी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
उधर नयापुरा थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि नयापुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 307 आईपीसी में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। मामले में भीमगंजमंडी माचिस फैक्ट्री निवासी साहिल अली (24), भीमगंजमंडी तेलघर के पास निवासी शाकिर अली (19), कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सकतपुरा चम्बल कॉलोनी पान की बाड़ी निवासी शाहरुख खान (20), भीमगंजमंडी तेलघर निवासी रुबीना (28), भीमगंजमण्डी माचिस फैक्ट्री निवासी शायरा (40) को गिरफ्तार किया है।
Published on:
19 Jul 2021 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
