कोटा.विधानसभा आम चुनाव के लिए समस्त मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 22 से 28 अक्टूबर एवं द्वितीय प्रशिक्षण 14 से 19 नवंबर तक जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या कला महाविद्यालय में दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना ने मतदान दल कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि पीआरओ व पीओ 1 का प्रथम प्रशिक्षण कन्या महाविद्यालय में सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से 9.30 से 10 बजे तक पंजीयन कार्यक्रम, प्रथम सत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस पार्ट प्रथम व सुबह 11 से 11.15 बजे टी ब्रेक होगा। द्वितीय सत्र में सुबह 11.15 से दोपहर 1 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस पार्ट द्वितीय, ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल व दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा। तृतीय सत्र में दोपहर 2 से दोपहर 3 बजे तक आवंटित कक्ष में फॉर्म फिलिंग होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलट व दोपहर 3 से 3.15 बजे तक टी ब्रेक होगा। चतुर्थ सत्र में दोपहर 3.15 से शाम 5 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा शाम से 5.30 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधान, फीडबैक होगा।
पीओ 2 व 3 का प्रथम प्रशिक्षण
प्रथम बैच का समय सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा, जिसमें प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से कन्या महाविद्यालय में पंजीयन कार्यक्रम होगा। प्रथम सत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस, द्वितीय सत्र में सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल एवं पोस्टल बैलट, तृतीय सत्र में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा दोपहर 12.30 से 1 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधानव फीडबैक का प्रशिक्षण होगा।
द्वितीय बैच का समय दोपहर 2 से सायं 5.30 बजे तक होगा, जिसमें दोपहर 2 से 2.30 बजे तक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से कन्या महाविद्यालय में पंजीयन कार्यक्रम होगा। प्रथम सत्र में दोपहर 2.30 से दोपहर 3.30 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस, द्वितीय सत्र में दोपहर 3.45 से शाम 4.30 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल एवं पोस्टल बैलट, तृतीय सत्र में शाम 4.30 से 5 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा शाम 5 से 5.30 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधान व फीडबैक का प्रशिक्षण होगा।
पीआरओ व पीओ 1 का द्वितीय प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीआरओ व पीओ 1 का द्वितीय प्रशिक्षण जानकी देवी बजाज कन्या कला महाविद्यालय में सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से 9.30 से 10 बजे तक पंजीयन कार्यक्रम,प्रथम सत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस पार्ट प्रथम द्वितीय सत्र में सुबह 11.15 से दोपहर 1 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस पार्ट द्वितीय, ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल एवं पोस्टल बैलट वोटिंग एट वोटर फेसिटिलीटेशन सेंटर का प्रशिक्षण होगा। तृतीय सत्र में दोपहर 3 से 3.30 बजे तक आवंटित कक्ष में फॉर्म फिलिंग होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलट व चतुर्थ सत्र में दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा शाम 5 से 5.30 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधान, फीडबैक होगा।
पीओ 2 व 3 का द्वितीय प्रशिक्षण
प्रथम बैच का समय सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा, जिसमें प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से कन्या महाविद्यालय में सुबह 9.30 से 10 बजे तक पंजीयन कार्यक्रम होगा। प्रथम सत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस, द्वितीय सत्र में सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल एवं पोस्टल बैलट, तृतीय सत्र में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा दोपहर 12.30 से 1 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधान व फीडबैक का प्रशिक्षण होगा।
द्वितीय बैच का समय दोपहर 2 से सायं 5.30 बजे तक होगा, जिसमें दोपहर 2 से 2.30 बजे तक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से कन्या महाविद्यालय में पंजीयन कार्यक्रम होगा। प्रथम सत्र में दोपहर 2.30 से अपरान्ह 3.30 बजे तक आवंटित कक्ष में पोल प्रोसेस, द्वितीय सत्र में दोपहर 3.45 से शाम 4.30 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम परिचय एवं मॉकपोल एवं पोस्टल बैलट, तृतीय सत्र में शाम 4.30 से 5 बजे तक आवंटित कक्ष में ईवीएम हैण्ड्स ऑन तथा सायं 5 से 5.30 बजे तक आवंटित कक्ष में गूगल शीट टेस्ट, सामूहिक चर्चा और समस्या समाधान व फीडबैक का प्रशिक्षण होगा।