25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए चोर ने क्यों कहा-विधायक जी, मेरे इलाके में मेरी काफी इज्जत है

राजनीति हो या अपराध। हर बार ये नए रंग में उतरता और उभरता दिखाई देता है। राजस्थान के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर अब लोग काफी चर्चा करते हुए दिख रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
madan.jpg

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर


राजनीति हो या अपराध। हर बार ये नए रंग में उतरता और उभरता दिखाई देता है। राजस्थान के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे लेकर अब लोग काफी चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। जब एक मोबाइल चोर विधायक को फोन कर कहता है कि मेरे इलाके में मेरी इज्जत है। आप पुलिस लेकर आते हो अब मैं नहीं दूंगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला...

दरअसल, हिसार-कोटा ट्रेन के एसी कोच में 13 मई को रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के दो मोबाइल चोरी हो गए। विधायक जयपुर से कोटा आ रहे थे। कोटा पहुंचकर उन्होंने दोनों नंबरों पर कॉल किए तो मोबाइल स्विच ऑफ थे। फिर से कॉल करने पर एक जने ने रिसीव किया और अपना नाम बनवारी मीणा निवासी पीलोदा, सवाईमाधोपुर बताया।

दिलावर के गनमैन व बेटे ने उससे बात की तो मोबाइल लौटाने के एवज में 25 हजार रुपए मांगे। दोनों तय स्थान व समय पर मोबाइल लेने पहुंचे तो उस दौरान दो पुलिसकर्मी भी वहां से गुजर रहे थे। चोर ने समझा कि दोनों पुलिस लेकर आए हैं। इस पर उसने फोन कर कहा कि आप पुलिस लेकर आए हो, मेरी गांव व इलाके में काफी इज्जत है। यह कहकर उसने मोबाइल लौटाने से मना कर दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बरामद किया मोबाइल
राजस्थान की राजकीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मोबाइल ट्रैक करके विधायक का मोबाइल बरामद तो कर लिया है लेकिन मौके से इज्जतदार चोर फरार हो गया। जीआरपी थानाधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि विधायक के गनमैन की रिपोर्ट पर आरोपी के घर से दोनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।