
रीडर व वरिष्ठ सहायक हर मामले में लेते थे रिश्वत, आखिर गए जेल
कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा शहर की टीम ने रिश्वत लेते पकड़े गए रीडर व वरिष्ठ सहायक को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसीबी की टीम ने मंगलवार शाम को न्यायालय एसीजेएम क्रम.1 के रीडर गोपाल प्रसाद जैन 500 रुपए की रिश्वत लेते तथा वरिष्ठ सहायक को सुरेश जाट सत्यापन के दौरान सोमवार को ली 1000 रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि परिवादी एडवोकेट शहजाद अली खान ने सोमवार को एसीबी में शिकायत दी थी कि न्यायालय एसीजेएम.1 कोटा में रीडर गोपाल प्रसाद जैन मुकदमों की तारीख देने, जमानत मुचलके तस्दीक करने के लिए क्लाइन्ट्स से 500 से 1000 रुपए की रिश्वत मांगता है। रुपए नहीं देने बदतमीजी करता है तथा केस बिगाडऩे की धमकी देता है। रीडर गोपाल प्रसाद जैन व वरिष्ठ सहायक सुरेश जाट ने परिवादी व उसके क्लाइंट जाहिद खान से एसीबी के सत्यापन के दौरान एक हजार रुपए की रिश्वत ली थी। मंगलवार को पुन: गोपनीय सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी रीडर ने परिवादी से पेश इस्तगासे में नजदीकी तारीख पेशी दिलाने की एवज में रिश्वत की मांग की। ट्रेप के दौरान रीडर गोपाल प्रसाद जैन ने परिवादी से 500 रुपए की रिश्वत ली । इस मामले में दोनो को एसीबी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Published on:
09 Dec 2020 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
