22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Kota Band: कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, प्रशासन व पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

श्री राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में कोटा बंद सफल रहा। बंद के दौरान कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गोगामेडी के हत्यारों को फांसी देने व उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। इस दौरान कलक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

Google source verification

श्री राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में कोटा बंद सफल रहा। बंद के दौरान कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गोगामेडी के हत्यारों को फांसी देने व उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। इस दौरान कलक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

हत्या के विरोध में कोटा में राजपूत समाज ने सामूहिक रूप से कोटा बंद की घोषणा की थी। बंद की घोघणा में सर्वसमाज भी शामिल हो गया। बुधवार को कोटा में बाजारों सहित शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। वहीं भामाशाहमंडी भी समर्थन में बंद रही, लेकिन मंगलवार रात किसानों के कृषि जिंस लेकर आ जाने से आधे दिन ही मंडी बंद रखी गई। दोपहर 3 बजे बाद बाजार धीरे-धीरे खुलने लग गए।

गोगामेडी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज सडक़ पर उतरा। करणी सेना व सर्व समाज के लोगों ने रैली निकाली। सिटी एसपी ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह हाड़ा ने कहा कि इस घटना से राजपूत समाज में रोष है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। जिन्होंने ने भी वारदात को अंजाम दिया है उन्हें फांसी की सजा मिले और अपराधियो के घरों में बुलडोजर चलाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन व पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान ही नहीं पूरे देश में उग्र आन्दोलन होगा।