मंडी प्रशासन ने गेहूं की खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गेहूं की ढेरियों के बीच 6-6 फ ीट की दूरी रखी गई थी। नीलामी दौरान जिन्स के ढेर पास-पास ही कर दिए गए। आवक बढऩे के कारण अब सोशल डिस्टेसिंग की पालना चुनौती बन गई है। नीलामी के दौरान तो जमघट लग गया।
सर्वाधिक आवक चने की रही
मंडी में नई व्यवस्था के तहत पहली बार चना, धान, सरसों व धनिये की खरीद शुरू हुई। पहले दिन सरसों की आवक 7375 क्विंटल रही। सरसों के भाव 3651 से 3991 रुपए प्रति क्विंटल रहे। धान की आवक 13815 क्विंटल रही। धान के भाव 2050 से 2677 रुपए प्रति क्विंटल रहे। चने की आवक 21800 क्विंटल की रही। चना 3741 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। इसी प्रकार धनिये की आवक 8850 क्विंटल रही व भाव 4431 से 7111 रुपए प्रति क्विंटल रहे।