
AI Generated Image
Kota Student Died: कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में मंगलवार सुबह एक कोचिंग छात्र की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय देवकरण माली के रूप में हुई है जो मूल रूप से पाली का निवासी था और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
जानकारी के अनुसार देवकरण रोजाना की तरह सुबह 7.15 बजे कुन्हाड़ी क्षेत्र की एक लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। लाइब्रेरी से बाहर आने के बाद वह पास की एक थड़ी पर चाय पीने बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाय पीते समय ही वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से देवकरण को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी मौत का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुट गई।
Published on:
15 Apr 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
