3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करना पड़ा कलक्टर को भारी, निलंबित हो गए सूचना सहायक अधिकारी

Kota Collector News: कोटा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर राजनीतिक पोस्ट चलाने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सूचना सहायक बृजबाला मीणा को आरोप पत्र जारी करते हुए निलम्बित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 02, 2024

election_commission.jpg

Rajasthan News: कोटा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर राजनीतिक पोस्ट चलाने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सूचना सहायक बृजबाला मीणा को आरोप पत्र जारी करते हुए निलम्बित किया है। साथ ही, विभाग की उपनिदेशक रचना शर्मा और सहायक जनसंपर्क अधिकारी आकांशा शर्मा को भी आरोप पत्र जारी किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने डीपीआरआर की साइट पर कोटा लोकसभा के एक कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पोस्ट लिखने का प्रकरण संज्ञान में आने पर इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कोटा दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन को जांच अधिकारी नियुक्त कर कराई। जांच अधिकारी ने जांच में पाया कि जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा के आधिकारिक एक्स अकाउंट का संचालन एवं संधारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी करते हैं।
यह भी पढ़ें : बैलगाड़ी से नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचा ये प्रत्याशी, देखने वालों की लगी भारी भीड़


प्रकरण में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अनुसार पर्यवेक्षणीय लापरवाही पाए जाने पर उपनिदेशक रचना शर्मा और सहायक जनसंपर्क अधिकारी आकांशा शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 के तहत आरोप पत्र जारी किए गए। वहीं, आवंटित कार्य में लापरवाही बरतने पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सूचना सहायक बृजबाला मीणा को आरोप पत्र जारी करते हुए निलम्बित किया है। प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।