
भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र पेश हुआ। बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष यह नामांकन पत्र पेश किया। सिंघानिया अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ियों के साथ कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे।इसके बाद प्रस्तावकों के साथ नामांकन पेश किया। लोकसभा सीट को लेकर अभी दो दिन में दो नामांकन पत्र पेश हो चुके है। नामांकन 4 अप्रेल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल हो सकेंगे। नामांकन पत्र की प्रक्रिया 31 मार्च व 1 अप्रेल को अवकाश के कारण नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें : Success Story: करोड़ों में है राजस्थान की इस 8वीं पास महिला का सालाना टर्नओवर, पति का काम बंद होने के बाद शुरू किया Business
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की दौसा सीट पर छात्र नेता नरेश मीना का भी नामंकन के दौरान अनोखा अंदाज सामने आया था। नरेश मीणा नामांकन भरने के लिए दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए और जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंन्द्र कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
Published on:
30 Mar 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
