3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैलगाड़ी से नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचा ये प्रत्याशी, देखने वालों की लगी भारी भीड़

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र पेश हुआ। बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष यह नामांकन पत्र पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
bmp_motilal.jpg

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र पेश हुआ। बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष यह नामांकन पत्र पेश किया। सिंघानिया अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ियों के साथ कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे।इसके बाद प्रस्तावकों के साथ नामांकन पेश किया। लोकसभा सीट को लेकर अभी दो दिन में दो नामांकन पत्र पेश हो चुके है। नामांकन 4 अप्रेल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल हो सकेंगे। नामांकन पत्र की प्रक्रिया 31 मार्च व 1 अप्रेल को अवकाश के कारण नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें : Success Story: करोड़ों में है राजस्थान की इस 8वीं पास महिला का सालाना टर्नओवर, पति का काम बंद होने के बाद शुरू किया Business


राजस्थान में लोकसभा चुनाव की दौसा सीट पर छात्र नेता नरेश मीना का भी नामंकन के दौरान अनोखा अंदाज सामने आया था। नरेश मीणा नामांकन भरने के लिए दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए और जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंन्द्र कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।