scriptइस फैसले से महंगी हुई सुबह की चाय | kota dairy hikes milk prize | Patrika News
कोटा

इस फैसले से महंगी हुई सुबह की चाय

कोटा डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

कोटाJun 10, 2018 / 08:34 pm

shailendra tiwari

tea

इस फैसले की वजह से महंगी हुई सुबह की चाय

कोटा. कोटा डेयरी प्रबंधन ने दूध उत्पादन लागत अधिक होने के कारण डेयरी के विभिन्न ब्रांड के दूध खरीद की दर बढ़ा दी है। सोमवार से ग्राहकों को नई दर के आधार पर विभिन्न पैक का दूध उपलब्ध होगा।
Read more : भाजपा को बड़ा झटका, विधानसभा चुनावों में पार्टी का विरोध करेगा यह समाज ….

डेयरी एमडी संजीव सिंह ने बताया कि गोल्ड मिल्क दूध छह लीटर पैकिंग दर 264 से बढ़ाकर 276 रुपए कर दी है। इसी प्रकार 500 एमएल 24 से 25, स्टेंडर्ड मिल्क 500 एमएल दूध की दर 21 से 22, टोंड मिल्क 6 लीटर 228 से 240, एक लीटर 38 से 40, आधा लीटर 19 से 20, चाय स्पेशल दूध 500 एमएल की दर 20 से बढ़ाकर 22 रुपए कर दी है।

Hindi News / Kota / इस फैसले से महंगी हुई सुबह की चाय

ट्रेंडिंग वीडियो