24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Dairy…किसानों को समय पर मिलेगा भुगतान, हर योजना का मिलेगा लाभ

कोटा डेयरी की आमसभा : श्रेष्ठ काम करने वाली छह समितियों का सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
Kota Dairy...किसानों को समय पर मिलेगा भुगतान, हर योजना का मिलेगा लाभ

Kota Dairy...किसानों को समय पर मिलेगा भुगतान, हर योजना का मिलेगा लाभ

कोटा. कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (कोटा डेयरी) की 25वीं आमसभा यूआईटी ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित की गई। इसमें कोटा-बूंदी जिले के 600 से अधिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए।
मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि अधिक से अधिक पशुपालकों को डेयरी से जोड़ने का प्रयास करें और हर गांव से दूध संकलन करें। पशुपालकों को समय पर भुगतान करेंगे तो अपने आप पशुपालक डेयर से जुड़ेंगे। अध्यक्षा कोटा डेयरी के चेयरमैन चैनसिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि कोटा मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष निहालसिंह, प्रबंध संचालक प्रमोद चारण, जयपुर से आए आरसीडीएफ के रविन्द्र योगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा ममता तिवारी व बोर्ड सदस्य मंचासीन रहे। समय पर दुग्ध उपलब्ध करवाने, सर्वाधिक व उच्च गुणवत्ता व अनुशासनपूर्ण व्यवहार करने वाली 6 दुग्ध उत्पादक समितियों को मंच पर सम्मानित किया गया।

घाटे को बदला मुनाफे में

अध्यक्ष राठौड़ ने प्रतिवेदन में कहा कि अप्रैल माह में संचालन संभालते वक्त वर्ष 2022-23 में 32.69 लाख की हानि थी। अप्रैल के बाद संघ को नवंबर 2023 तक 82.86 लाख रुपए का लाभ हुआ। पंजीकृत समितियों व समिति की सदस्यता में बढोतरी हुई है। पशुपालकों को समय पर भुगतान किया और हर योजना का लाभ सीधे पशुपालकों को पहुंचाया। इससे पशुपालक स्वत: ही डेयरी से जुड़ रहे हैं। डेयरी की प्रबंध संचालक प्रमोद चारण ने अपने स्वागत भाषण में दुग्ध उत्पादकों को डेयरी की विभिन्न योजनाओं ओर प्रगति की रिपोर्ट पढ़कर सुनाया। साथ ही, आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।