28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र का रोबोट देखकर प्रधानमंत्री मोदी हुए गद्गद्, 50 हजार में बनाया रोबोट

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राजस्थान से एकमात्र कोटा के आर्यन का चयन

less than 1 minute read
Google source verification
छात्र का रोबोट देखकर प्रधानमंत्री मोदी हुए गद्गद्, 50 हजार में बनाया रोबोट

छात्र का रोबोट देखकर प्रधानमंत्री मोदी हुए गद्गद्, 50 हजार में बनाया रोबोट

कोटा. 'शिक्षा नगरी' के एक छात्र आर्यन ने मामूली लागत से किसानों की मदद के लिए रोबोट तैयार किया है। इस खास नवाचार के लिए 22 जनवरी को राष्ट्रपति उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। देशभर के 19 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। आर्यन राजस्थान से अकेला छात्र है। एसआर पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन सिंह ने बताया कि 50 हजार में यह रोबोट एटीएल लैब में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता ओ.पी.सोनी के मार्गदर्शन में तैयार किया है। आर्यन के पिता जितेंद्र सिंह इंदिरा गांधी नगर में ईमित्र का संचालन करते हैं। आर्यन सिंह का नाम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में नाम शामिल होने के बाद परिवार में हर्ष का माहौल है।
आर्यन के रोबोट की खासियत

आर्यन ने बताया कि केन्द्र सरकार के नीति आयोग के अधिकारियों के निर्देशन में रोबोट तैयार किया है। ये एग्रो बोट सिस्टम से खेत की सुरक्षा का काम करेगा। इसके माध्यम से खेत में बुवाई, खुदाई और वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। फिलहाल रोबोट की नीति आयोग के यहां टेस्टिंग चल रही है। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद किसानों को यह उपलब्ध होगा। इसे खासकर 'क्रोप प्रोटेक्शन सिस्टम' यानी खेतों की निगरानी के लिए बनाया गया है। खेत में किसी के भी प्रवेश करने पर यह संबंधित किसानों को मोबाइल अलर्ट कर देगा। इससे फसल की सुरक्षा भी हो सकेगी।
लोकसभा स्पीकर व केंद्रीय कृषि मंत्री कर चुके तारीफ
बीते दिनों कोटा में आयोजित हुए कृषि मेले में रोबोट के प्रदर्शन के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इसकी सराहना की थी।