5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : कोटा के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को लगते हैं करंट के झटके, अभिभावक चिंतित

Rajasthan News : कोटा प्रेम नगर तृतीय क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से अक्सर बच्चों को हैंडपंप और स्कूल की चारदीवारी में करंट महसूस होता है। अभिभावक भी इस खतरे को लेकर पूर्व में विरोध जता चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Kota government schools Children get electric shocks parents are worried

कोटा प्रेम नगर तृतीय क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर। फोटो पत्रिका

Rajasthan News : कोटा प्रेम नगर तृतीय क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगा है। शुक्रवार रात ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी विनोद बुर्ट ने बताया कि स्कूल के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर से अक्सर बच्चों को हैंडपंप और स्कूल की चारदीवारी में भी करंट महसूस होता है। अभिभावक भी इस खतरे को लेकर पूर्व में विरोध जता चुके हैं, लेकिन अब तक इसे नहीं हटाया गया है।

प्रधानाध्यापक कांता शर्मा ने दी सफाई

प्रधानाध्यापक कांता शर्मा ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से स्कूल के पास लगा है। उनसे पहले पदस्थ प्रधानाध्यापक ने भी इसे हटवाने के लिए विद्युत निगम को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक बार फिर बिजली कंपनी और शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा स्कूल परिसर में शौचालय की स्थिति भी जर्जर बनी हुई है।

अब मिस्त्री बुलवाकर करवाया गया दुरुस्त

प्रधानाध्यापक के अनुसार, हाल ही में बाथरूम की मरमत करवाई गई थी, लेकिन पाइपलाइन ठीक से नहीं बिछाई गई थी, जिसे अब मिस्त्री बुलवाकर दुरुस्त करवाया गया है।

ट्रांसफार्मर को जल्द स्थानांतरित किया जाए, स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।