Bhamashahmundi Elections: कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सेठ भामाशाह भवन में आयोजित हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं बार अविनाश राठी विजयी घोषित हुए। राठी ने त्रिकोणीय मुकाबले में 120 वोटों से जीत हासिल की।
चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि अध्यक्ष पद के चुनाव में राठी को 224, नरेन्द्र शर्मा को 104 व शिवकुमार जैन को 4 मत मिले। कार्यकारिणी सदस्यों के 10 पदों पर 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें हिमांशु जैन, शिवनारायण जगरोटिया, अंकुर जैन, हरीश खण्डेलवाल, रविप्रकाश बुच्चा, प्रदीप खण्डेलवाल, मितेश खण्डेलवाल, राजकुमार मित्तल, धनराज नागर व बृजमोहन मालव कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशील गम्भीर, महामंत्री महेश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता, सहमंत्री प्रवीण अग्रवाल, सहमंत्री कार्यालय मनोज कटारिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। चुनाव में पूरे राठी पैनल की जीत हुई।
ये रहेंगी प्राथमिकताएं
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राठी ने बताया कि भामाशाहमंडी का विस्तार करवाकर उसे विश्व मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा। अभी मंडी का टर्नओवर 8 हजार करोड़ है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस टर्न ओवर को 50 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाएंगे ताकि भामाशाहमंडी देश के सबसे बड़े व्यापारिक हब के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 1948 में हुई थी। 75 साल के इतिहास में पहली बार 2015 से लगातार व्यापारियों ने अध्यक्ष चुना है।