
kota named among worlds most crowded cities
प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र और चूना पत्थर के लिए प्रसिद्ध कोटा दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों की सूची में सातवें नंबर पर है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की जारी सूची में मुंबई को दूसरा स्थान मिला है। कोटा में प्रति वर्ग किमी में 12100 की आबादी रहती है।
कोटा जंगलों से घिरा है, इसलिए आवासीय उद्देश्यों के लिए उपलब्ध भूमि सीमित है और इसलिए जनसंख्या घनत्व अधिक दिखाई देता है। कोचिंग हब होने की वजह से यहां 1.25 लाख छात्र अपने माता-पिता के बिना अकेले रहते हैं। विस्कॉन्सिन-मेडिसिन यूनिवर्सिटी में चीनी शोधकर्ता यी फुक्सियान ने दावा किया है भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है न कि चीन। कहा-चीन की आबादी अभी 1.38 अरब है, जो गलत है, जबकि वास्तविक आंकड़ा 1.29 अरब है और भारत की आबादी 1.32 अरब है।
Published on:
26 May 2017 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
