
Railways
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से प्रारंभ हो रही सोगरिया(कोटा)-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर के लिए भी कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए सुलभ सिद्ध होगी। जानकारी के अनुसार 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस शाम 4.25 बजे सोगरिया से रवाना होकर लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर, श्रीमहावीरजी, भरतपुर, मथुरा रुकते हुए रात १०.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यही ट्रेन करीब एक घंटे 20 मिनट बाद रात ११.55 बजे 12451 श्रमशक्तिएक्सप्रेस के रूप में नई दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 5.09 बजे पांखी धाम तथा सुबह 6 बजे कानुपर पहुंचेगी। वापसी में 12452 श्रमशक्ति के रूप में रात ११.55 बजे कानपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन देर रात १२.13 बजे पांखी धाम तथा सुबह 5.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके करीब 1 घंटा 20 मिनट बाद सुबह 7.20 बजे यह ट्रेन 20452 नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस के रूप में नई दिल्ली से रवाना होकर मथुरा, भरतपुर, श्रीमहावीरजी, गंगापुर, सवाई माधोपुर और लाखेरी रूकते हुए दोपहर 1.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
कोचिंग छात्रों को मिलेगा फायदा
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस के माध्यम से कानपुर के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलने से सबसे अधिक फायदा कोचिंग स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को मिलेगा। इस ट्रेन से अवध एक्सप्रेस सहित उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले अन्य ट्रेनों पर भी दबाव कम होगा।
स्पीकर बिरला कल से संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों ही जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्पीकर बिरला रविवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे रविवार सुबह दयोदय एक्सप्रेस से लाखेरी पहुंचेंगे। वे लाखेरी स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम के शुभारंभ तथा दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ करेंगे। वे लाखेरी, इंद्रगढ़-सुमेरगंजमंडी और कापरेन स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वे लाखेरी तथा केशवरायपाटन में दिव्यांग तथा अक्षम लोगों को सहायक उपकरण भेंट करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार को सोगरिया रेलवे स्टेशन से सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना होंगे। यह पुनर्विकसित सोगरिया स्टेशन से संचालित पहली ट्रेन होगी। अपने दौरे के तीसरे दिन स्पीकर बिरला सुल्तानपुर और इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वहां भी बिरला दिव्यांग तथा अक्षम लोगों को सहायक उपकरण भेंट करेंगे। वे उसी दिन रात को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published on:
11 Feb 2022 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
