19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

video: मैराथन यंगोथन: सेहत व जागकरूता को लेकर दौड़ा कोटा

सीआईआई वाईआई कोटा की ओर से सेहत व सड़क सुरक्षा जागरूकता पर रविवार को एक मैराथन यंगोथन का आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे से उम्मेद क्लब से शुरू हुई। इसमें शहर के करीब 2 हजार से अधिक लोगों ने दौड़ लगाई। मैराथन में 5 किमी फन रन व 10 किमी टाइम्ड रन का आयोजन किया गया था। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा शामिल हुए। इस रन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाई।  

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Nov 20, 2022

सीआईआई वाईआई कोटा की ओर से सेहत व सड़क सुरक्षा जागरूकता पर रविवार को एक मैराथन यंगोथन का आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे से उम्मेद क्लब से शुरू हुई। इसमें शहर के करीब 2 हजार से अधिक लोगों ने दौड़ लगाई। मैराथन में 5 किमी फन रन व 10 किमी टाइम्ड रन का आयोजन किया गया था। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा शामिल हुए। इस रन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता व लाडपुरा विधायक कल्पना देवी व जिला कलक्टर ओपी बुनकर रहे।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/kota-barrage-turns-62-today-it-is-the-only-dam-in-rajasthan-which-has-7877707/

मैराथन अग्रसेन चौराहा, लक्की बुर्ज, सरोवर टाकिज रोड, बल्लभनगर होते हुए बड़ तिराहा, किशोरसागर तालाब की पाल पर स्काउट गाइड मुख्यालय होते हुए वापस बड़ तिराहे से जेडीबी कॉलेज व उम्मेद क्लब पर आकर समाप्त हुई। इस मैराथन में दो हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया था। पहली दौड़ सुबह 6 बजे पांच किमी की रही। उसके बाद 10 किमी की दौड़ में दो राउंड रहे। मैराथन में एक साथ हजारों लोगों का एक साथ कारवां दौड़ा तो माहौल अलग ही रहा। इस दौड़ में अलग-अलग कैटेगिरी में तीन लाख तक के इनाम रहे।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/new-western-disturbance-active-now-there-will-be-snowfall-winter-wil-7877696/

इससे पहले शनिवार को एक एक्सपो का आयोजन भी किया गया था। इसमें बच्चों के लिए गेम्स, बड़ों के लिए जागरूकता सेमिनार, हेल्दी लाइफ स्टाइल, न्यूट्रेशियन, नुक्कड़ नाटक व स्लोगन राइटिंग कॉम्पीटिशन की व्यवस्था की गई थी। रात के समय म्यूजिकल बेण्ड व प्रख्यात लाइव बेण्ड भी हुआ। एक्सपो में हॉम फर्निश आइटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आइटम, साइकिल्स स्टॉल, खाने-पीने समेत 40 स्टॉल्स रही। जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने उसे देखा।