scriptkota reseller get death threat call from pakistan | फिर आया पाकिस्तान से कॉल, इस बार रेसलर को दी जान से मारने की धमकी | Patrika News

फिर आया पाकिस्तान से कॉल, इस बार रेसलर को दी जान से मारने की धमकी

locationकोटाPublished: Oct 04, 2019 02:32:36 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

जवाहर नगर थाने में जान से मारने की धमकी की शिकायत

 

फिर आया पाकिस्तान से कॉल, इस बार रेसलर को दी जान से मारने की धमकी
फिर आया पाकिस्तान से कॉल, इस बार रेसलर को दी जान से मारने की धमकी
कोटा. करीब डेढ़ माह पहले कोटा के व्यापारी को पाकिस्तान के नंबर से आए धमकी भरे कॉल का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक रेसलर को गुृरुवार को पाकिस्तान के नम्बर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद रेसलर ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.