
लम्बे समय से रोडवेज में बसों की खरीद नहीं होने के कारण रोडवेज की अधिकांश बसें बूढ़ी हो गई थी। कई बसें तो रास्ते में ही दम तोड़ रही थी।
रोडवेज को आर्थिक नुकसान व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए रोडवेज ने हाल ही में 500 नई बसों की खरीद की है। कोटा डिपो को भी पांच बसें आवंटित की गई हैं।
कोटा डिपो के प्रबंधक यातायात राकेश सारस्वत ने बताया कि तीन बसें बुधवार को आ चुकी है और दो बसें भी जल्द आ जाएगी। रजिस्टे्रशन होने के बाद कोटा-उदयपुर, सालासर व जयपुर के लिए नई बस सेवा शुरू की जाएगी।
बुरहानपुर व बावन-गजा बस सेवा शुरू
बूंदी डिपो ने नई बसें मिलने के बाद पुष्कर-बावनगजा व जयपुर- बुरहानपुर के लिए नई सेवा को शुरू किया है। यातायात निरीक्षक घनश्याम गौड़ ने बताया कि एक बस रात 9 बजे पुष्कर से रवाना होकर अजमेर, केकड़ी, देवली के रास्ते होते हुए सुबह 4 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोटा से यह बस 4.30 बजे रवाना होकर झालावाड़, आगर, उज्जैन के रास्ते होते हुए शाम 6.45 मिनट पर बावनगजा पहुंचगी। वहां से बस दूसरे दिन सुबह 8 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
दूसरी बस जयपुर से सुबह 8.40 रवाना होकर टोंक, देवली के रास्ते से होते हुए दोपहर 1.30 बजे कोटा पहुंचेगी। यहां से यह बस दो बजे रवाना होकर झालावाड़, सोयत, उज्जैन, इंदौर, खंडवा के रास्ते होते हुए सुबह 5 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। बुरहानपुर से यह बस दोपहर 2 बजे रवाना होकर सुबह 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
