21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

वीडियो : कोटा का आकाश मॉल क्यों हुआ सील , क्या बोले अग्निशमन विभाग के अधिकारी

मॉल संचालक की पिछले कई सालों से अनदेखी के चलते यह कार्रवाई की गई।

Google source verification

कोटा. नगर निगम व अग्निशमन विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह शहर के एरोड्राम चौराहा स्थित आकाश माल को सील कर दिया गया। मॉल संचालक की पिछले कई सालों से अनदेखी के चलते यह कार्रवाई की गई।

अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (दक्षिण) दीपक राजौरा के अनुसार माल लगभग ७ मजिला है। यहां सैकड़ों लोग अपने परिवार के संग आते हैं। मॉल में सैकड़ों दुकानें है। लेकिन संचालक ने यहां आगजनी के बचाव के लिए कोई माकूल बंदोबस्त नहीं कर रखे थे। ऑकाश माल के संचालक ने पिछले पांच साल में कोई एनओसी नहीं ली। २०२१ में ही ऑकाश माल संचालक को तीन नोटिस दिए गए थे। उसके बाद भी फायर उपकरणों को दुरुस्त नहीं किया गया तथा एनओसी प्राप्त नहीं की। विभाग के फायर इंजीनियरों ने कई बार मॉल में आकर फायर उपकरणों की जांच की, लेकिन कोई भी सही हालत में नहीं मिले। इनके उपकरणों की ऐसी हालत थी कि फायर इंजीनियरों से ये उपकरण नहीं चले तो आगजनी या आपदा के समय आम आदमी इन्हें कैसे उपयोग कर सकता है। मॉल के संचालन के पूरे माल में सुरक्षा की दृष्टी से अनदेखा किया हुआ था।