कोटा. कोटा की मॉडल मानसी दिक्षित हाट बाजार भीमगंजमंडी के मंगलायतनअपार्टमेंट में रहती थी। इस अपार्टमेंट में फिलहाल ताले लटके हुए है। मॉडल मानसी की मौत की खबर के बाद उसके परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए।
कोटा की मॉडल की मुंबई में हत्या, शव को सूटकेस में रखकर फेंका …
जब पत्रिका की टीम अपार्टमेंट पहुंची ओर आसपास लोगो से जानकारी लेनी चाही तो उन्होनें इस मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। मॉडल मानसी की मुम्बई में दर्दनाक मौत के बाद कोटा में मंगलायतन अपार्टमेंट के आसपास रहने वाले हर कोई स्तबध है। उधर पुलिस भी मानसी के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने मुंबई पुलिस से भी संपर्क कर मृतका के मामले में जानकारी जुटाई है। पुलिस अधीक्षक सिटी दीपक भार्गव और एएसपी सिटी राजेश मील मामले को स्वयं देख रहे हैं
मानसी की मौत के खुलासे के बाद कोटा में यह खबर आग की तरह फैल गई। मॉडल के रूप में भले ही मुंबई में अपनी पहचान कायम करने वाली मानसी का मायानगरी में समा गई। लेकिन उसका बचपन कोटा शहर में ही बीता। यहां के लोगो से उसका खासा जुड़ाव रहा। हर कोई उसकी मौत से अचम्भित है।