
Kota's SP car crashed
जयपुर से कोटा लौटते समय शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ललवाड़ी मोड़ के पास शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया की कार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन परिवार बाल-बाल बच गया।
एसपी भौमिया ने बताया कि वे अवकाश पर अपने घर जयपुर गए हुए थे। यहां से परिवार के साथ दोपहर में कार से कोटा लौट रहे थे। तभी निवाई के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उनकी कार के टक्कर मार दी। इससे उनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर टेढ़ी हो गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने कार को सीधा किया। भौमिया ने बताया कि उनके व परिजनों के कोई चोट नहीं लगी। इसके बाद वो दूसरी कार से कोटा लौटे।
निवाई थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि हालांकि चालक के कार को नियंत्रित कर लेने से एसपी का परिवार बाल-बाल बच गया। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक नुकसान का खर्चा मांगने के लिए उनसे उलझ गया। उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने उसे समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने दूसरी कार मंगवाकर पुलिस अधीक्षक को रवाना किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
