25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा की कमान नारी शक्ति के नाम, संभागीय आयुक्त, एसपी भी महिला

प्रदेश के सात जिलों में हैं महिला एसपी

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा की कमान नारी शक्ति के नाम, संभागीय आयुक्त, एसपी भी महिला

कोटा की कमान नारी शक्ति के नाम, संभागीय आयुक्त, एसपी भी महिला

कोटा. राज्य सरकार ने कोटा में संभागीय आयुक्त और सिटी एसपी की कमान भी नारी शक्ति को सौंप दी है। इसके अलावा जिले में एक दर्जन विभागों की मुखिया की कमान भी महिला अफसर ही संभाल रही हैं। वहीं प्रदेश के सात जिलों में महिला एसपी तैनात है। कोटा संभाग में चार जिलों में दो जिलों में महिला एसपी तैनात हैं।
प्रदेश में यहां महिला एसपी
- कोटा : डा अमृता दुहन

- झालावाड़ : ऋचा तोमर
- सवाईमाधोपुर : ममता गुप्ता

- सिरोही : वंदीता राणा
- बीकानेर : तेजस्वनी गौतम

- दौसा : रंजीता शर्मा
- कोटपूतली बहरोड़ : ज्येष्ठा मैत्रयी

--
कोटा में महिला अफसर

- संभागीय आयुक्त : उर्मिला राजोरिया
- कोटा सिटी एसपी : डा अमृता दुहन

- कोटा विश्वविद्यालय कुलपति : डा नीलिमा सिंह
- कोटा दक्षिण आयुक्त : सरिता सिंह

- जिला परिषद सीईओ : ममता तिवाड़ी
- जिला रसद अधिकारी : पूर्वा हीरवानी

- कोटा कृषि विवि में रजिस्ट्रार : सुनीता डागा
- डीएलबी कोटा में उप निदेशक : अनुपमा टेलर

- मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल : डा संगीता सक्सेना
- पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की अतिरिक्त निदेशक : डॉ पूर्वा अग्रवाल

- राज्य बीमा एंव प्रावधायी निधि विभाग की अतिरिक्त निदेशक : अतिका आजाद
- शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक : तेज कंवर

- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की उप निदेशक : रचना शर्मा
- जिला शिक्षा अधिकारी : चारू मित्रा सोनी

सिरोही में कलक्टर-एसपी महिला

सिरोही में वंदीता राणा को एसपी लगाया, शुभम चौधरी कलक्टर भी महिला हैं।