खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु कर्नाटक में 3 मई तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ 8 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। इन टॉप 8 विश्वविद्यालय में कोटा विश्वविद्यालय कोटा भी शामिल है। यह कोटा विश्वविद्यालय व कोटा के लिए गर्व की बात है। कोटा विश्वविद्यालय कबड्डी टीम मैनेजर तीरथ सांगा ने बताया कि विश्वविद्यालय कबड्डी टीम को कुलपति प्रोफ़ेसर नीलिमा सिंह, चेयरमैन स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ. एकता धारीवाल, कुलसचिव राजकुमार उपाध्याय व परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।