कोटा.रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार की देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन थीम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर सेक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 29 नवम्बर को इंदौर शहर से श्रीरामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
10 रातें, 11 दिन की यात्रा
10 रातें, 11 दिन की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई एवं कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को स्लीपर इकॉनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति महज रु. 18,500 रुपए, बीएसी स्टैण्डर्ड श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति 29,500 रुपए, और सेकंड क्लास वातानुकूलित श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 38,600 रुपए खर्च करने होंगे।
सर्व समावेशी होगा टूर
आईआरसीटीसी की ओर से यह टूर सर्व समावेशी होगा। जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है
ऐसे करवा सकेंगे बुकिंग
पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकेंगे।