मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार
उद्योगनगर थाना पुलिस ने डीसीएम पॉवर हाउस निवासी राजकुमारी (65) की हत्या के आरोप में उसके बेटे शशिकांत बैरवा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार
कोटा. उद्योगनगर थाना पुलिस ने डीसीएम पॉवर हाउस निवासी राजकुमारी (65) की हत्या के आरोप में उसके बेटे शशिकांत बैरवा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बेटे ने शराब के पैसे नहीं देने पर मां के सिर में ईंट का वारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी एसआई मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि राजकुमारी बैरवा के पति बाबूलाल की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो गई थी। वह कृषि विभाग में कार्यरत थे, उनके स्थान पर बड़े बेटे रविकांत को अजमेर में रेवन्यू विभाग में नौकरी मिल गई। बाबूलाल के डीसीएम पॉवर हाउस स्थित मकान में दोनों भाई मां के साथ रहते थे। शशिकांत शराबी व आपराधिक प्रवृति का है जो आए दिन शराब के पैसे के लिए मां से झगड़ा करता रहता था। 30 मार्च को शशिकांत ने शराब के नशे में रात्रि 8 बजे मां से शराब के पैसे मांगे नहीं देने पर झगड़ा किया और नशे की हालत में मां के सिर में ईंट की मार दी। चोटग्रस्त मां रातभर घर में ही पड़ी रही। हालत ज्यादा खराब होने पर शशिकांत 31 मार्च को घायल मां को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाकर वापस आ गया। उपचार के दौरान राजकुमारी की 1 अप्रेल रात्रि को मौत हो गई। घायल मां की सूचना उसने अपने बड़े भाई को भी नहीं दी। बड़े भाई ने 2 मार्च को शशिकांत के विरुद्ध थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया।
Hindi News / Kota / मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार