
Kota University : कौशल स्किल हब सेंटर खुला, 1 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं
कोटा विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल स्किल हब सेंटर शुरू हो गया है। इसमें 6 पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी गई है। यह सभी कोर्स स्वास्थ्य, आईटी, शिक्षा और टूरिज्म से जुड़े हुए हैं। केंद्र निदेशक डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि सभी 6 कोर्स में 18 से 45 वर्ष आयु के 12वीं से ऊपर शिक्षारत युवा पंजीयन करा सकते हैं। इनमें नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इन कोर्सेज को किसी भी डिग्री कोर्स के साथ संयुक्त रूप से किया जा सकता है। प्रवेश के बाद 1 फरवरी से कक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी। पाठयक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरांत केन्द्र सरकार के स्किल इण्डिया की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास केंद्र के क्षेत्रीय समन्वय मोहम्मद कलाम और कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह के प्रयासों से स्किल हब सेंटर कोटा विवि में खुल सका है। प्रो. सिंह ने कहा कि नियमित पढ़ाई के दौरान स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी जरूरी है। छात्र-छात्राएं इनमें प्रवेश लेकर लाभ उठाएं।
6 कोर्स होंगे संचालित, ऑनलाइन होगी परीक्षा
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत फ्रंट ऑफिस मैनेजर, मल्टीपरपज एसोसिएट्स, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, हेल्थ क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर, पेशेंट रिलेशन एसोसिएट्स, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के कोर्स संचालित होंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
Published on:
27 Jan 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
